जस चुपचाप रहकर ही सबको देखता था । स्कूल हो या घर बस मन ही मन सबको पढ़ता और हमेशा मुस्कराता । वह सबसे ज्यादा तब खुश होता था, जब वह स्कूल के खेलने के मैदान में होता था । ऱोज शहतूत के पेड़ के नीचे बैठकर, शहतूत के आसपास रहने वाले कीड़ो और पक्षियों को देखना उसे बहुत पसंद था । टीचर और बच्चे रोज़ जस से बात करने की कोशिश करते, पर वह केवल मुस्काता पर कुछ बोलता नहीं ।लेकिन एक दिन वह अचानक बोला और सभी बहुत खुश हुए । चलिए पढ़कर पता लगाएँ ॥